यूट्यूब स्टार भुवन बाम भी कोरोनावायरस से खिलाफ जंग में शामिल हो गए हैं। भुवन ने यूट्यूब से हुई मार्च की पूरी कमाई को डोनेट करने का फैसला किया है। साथ ही वे अपने चैनल के जरिए लोगों को कोरोनावारस से लड़ने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
बीबी की वाइन्स से हुए फेमस
भुवन यूट्यूब पर बीबी की वाइन्स के नाम से एक कॉमेडी चैनल चलाते हैं। कॉमेडी चैनल पर वे अपने अलग-अलग लुक्स के लिए काफी फेमस हैं। इसके अलावा भुवन सिंगर भी हैं। उनके गाने तेरी मेरी कहानी, संग हू तेरे काफी पॉपुलर हुए थे। यूट्यूब पर उनके 16 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 26 साल के कॉमेडियन ने राहत कार्यों में कुल 10 लाख रुपए की मदद की है। उन्होंने 4 लाख रुपए पीएम रिलीफ फंड, 4 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड और दो लाख रुपए फीडिंग इंडिया इनिशिएटिव को डोनेट किए हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स भी कर रहे मदद
कोरोना से लड़ने के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी लगातार डोनेशन कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए और भूषण कुमार ने करीब 12 करोड़ रुपए की मदद की है। इनके अलावा राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, लता मंगेशकर, विक्की कौशल, कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत कई सेलेब्स आर्थिक मदद कर चुके हैं।