कोरोनावायरस / भोपाल में पुलिसकर्मी गाने गाकर दूर कर रहे टेंशन, वीडियो आया सामने

दस दिन से लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अब परेशान हो चुके हैं। सुबह से लेकर देर रात तक ये लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। अधिकतर पुलिसकर्मी घर जाते भी हैं तो सिर्फ भोजन करने औऱ परिवार से मिलने। सभी को खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की फिक्र भी है। 


लगातार ड्यूटी से परेशान ना हों, इसलिए भोपाल पुलिस ने तलैया इलाके में एक नया तरीका निकाला है। यहां पुलिसकर्मी किरयाको की मदद से गाने गाकर अपना मन हल्का कर रह हैं। जब एक गाना गा चुका होता है तो दूसरा आ जाता है। यह क्रम दोपहर बाद से देर शाम तक चल रहा है। इस बीच बाकी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते रहते हैं। इस बीच राउंड पर आने वाले अफसर भी इनकी हौसला अफजाई करते रहते हैं।



Popular posts
भोपाल / क्लीनिक की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट; क्राइम ब्रांच ने छापा मारा, 4 महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार
जहां नहीं पहुंचा कोरोना / उत्तर कोरिया, यमन समेत दुनिया के 15 देशों में अब तक कोरोना नहीं, 37 देशों में अभी 10 से कम मामले
दक्षिण का रुख / साउथ स्टार पवन के साथ एक्शन करेंगी जैकलीन, 1870 के दौर पर आधारित होगी फिल्म
कोरोनावायरस / बीबी की वाइन्स स्टार भुवन बाम ने किया डोनेशन, मार्च की पूरी कमाई राहत कार्यों में दी
लॉकडाउन लर्निंग / ऋतिक रोशन ने लिया 21 दिन का पियानो चैलेंज, वीडियो शेयर कर लिखा- दो अंगूठों की वजह से हो रही कठिनाई