लॉकडाउन लर्निंग / ऋतिक रोशन ने लिया 21 दिन का पियानो चैलेंज, वीडियो शेयर कर लिखा- दो अंगूठों की वजह से हो रही कठिनाई

देशभर में जारी लॉकडाउन के सातवें दिन यानि मंगलवार रात ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वे अपने खाली वक्त में पियानो सीख रहे हैं और इस काम को वे एक खास एप की मदद से कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने पियानो पर 'डेविल्स मार्च' गाने की धुन बजाकर भी बताई। साथ ही कहा कि दो अंगूठों की वजह से थोड़ी मुश्किल हो रही है।


वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, 'वेदांतु (और मेरे घर के छोटे से पियानोवादक) के 21 दिन लर्निंग चैलेंज से प्रेरित हुआ। इसलिए मैं भी मिशन पियानो पर हूं। मस्तिष्क के दोनों हिस्सों को सक्रिय करने के लिए बढ़िया है। फोटोबम सौजन्य- सुजैन खान। वर्तमान में मेरे घर में डिजाइन से जुड़ी अनियमितताओं का सर्वेक्षण कर रही हैं।' इस पोस्ट में ऋतिक ने लर्निंग एप से जुड़ी जानकारी भी दी।


ऋतिक बोले- मैंने 21 दिन का चैलेंज लिया


वीडियो में ऋतिक ने कहा, 'हाय दोस्तों आज लॉकडाउन का सातवां दिन है और मुझे उम्मीद है आप सभी हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखने में अपने वक्त का इस्तेमाल कर रहे होंगे। मुझे उन सभी बच्चों पर गर्व है जो वेदांतु एप की मदद से कुछ ना कुछ नया सीख रहे हैं, जो कि आवश्यक है। मैंने भी 21 दिन का लर्निंग चैलेंज लिया है, और ये वो है जिसे मैंने आज सीखा है।'


बोले- दो अंगूठों की वजह से अच्छा नहीं बजा सकता


'चलो देखते हैं ये कैसा रहता है, मैं इस मामले में बहुत अच्छा नहीं हूं, खासकर अपने दो अंगूठों की वजह से। मुझे यकीन नहीं मैं ये कर रहा हूं।' इसके बाद वे पियानो पर 'डेविल्स मार्च' की धुन बजाकर दिखाते हैं। आगे वे कहते हैं, 'ओके ये सर्वश्रेष्ठ नहीं था, लेकिन कम से कम में कोशिश कर रहा हूँ। मैंने इसे सीखना शुरू किया है, आप भी सीखते रहें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें। ढेर सारा प्यार बाय-बाय'।


सुजैन को कहा फोटोबम तो वो बोलीं- तुम बड़े मजाकिया हो


ऋतिक के वीडियो में सुजैन भी नजर आईं, जो कि उनके पीछे से निकली थीं। इसी वजह से ऋतिक ने कैप्शन में सुजैन को फोटोबम यानि फोटो बिगाड़ने वाला व्यक्ति बताया। साथ ही मजाकिया अंदाज में लिखा कि वे मेरे घर की डिजाइन संबंधी कमियों का सर्वे कर रही हैं। इसे पढ़कर सुजैन ने कमेंट में लिखा, 'तुम बड़े मजाकिया हो, माफ करना, मुझे पता नहीं था।' इनके अलावा मृणाल ठाकुर, अदिति राव हैदरी, डायना पेंटी और फरहान अख्तर ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया।



Popular posts
भोपाल / क्लीनिक की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट; क्राइम ब्रांच ने छापा मारा, 4 महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार
जहां नहीं पहुंचा कोरोना / उत्तर कोरिया, यमन समेत दुनिया के 15 देशों में अब तक कोरोना नहीं, 37 देशों में अभी 10 से कम मामले
दक्षिण का रुख / साउथ स्टार पवन के साथ एक्शन करेंगी जैकलीन, 1870 के दौर पर आधारित होगी फिल्म
कोरोनावायरस / बीबी की वाइन्स स्टार भुवन बाम ने किया डोनेशन, मार्च की पूरी कमाई राहत कार्यों में दी